Uncategorized

SBI PO Recruitment 2024 (Out) Notification Out, Apply Online

SBI Probationary Officer (PO) Recruitment 2024
Written by Suraj

SBI PO Recruitment 2024:- नमस्कार दोस्तों, State Bank of India (SBI), ने Probationary Officer (PO) Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जारी किया हैं. आप सभी को बता दें, की SBI आप सभी के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया हैं. यदि आप अच्छे खासे पढ़े लिखें और किसी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं, तो आप सभी परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) पद 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आप सभी योग्य उम्मीदवार इस आर्टिकल में दिए गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SBI ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर 2000 पदों पर Probationary Officers Post Recruitment 2024 से संबंधित अधिसूचना जारी किया है. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अधिसूचना को पूरा पढ़ें. SBI PO Post से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे प्रदान की गयी हैं. आप सभी इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं.

Latest Update:- SBI ने Probationary Officers Post 2024 के लिए अधिसूचना जारी किया है, इस बार कुल 2000 पदों पर परिवीक्षाधीन अधिकारी भर्ती का आयोजन करने जा रहा है. SBI Probationary Officers Vacancy 2024 की योग्यता, आयु सीमा, आवेदन शुल्क सहित संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है.

SBI PO Recruitment 2024 Notification Out

State Bank of India (SBI) ने Probationary Officers Post Vacancy 2024 के लिए 2000 पदों पर ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना जरूर पढ़ें। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का सीधा लिंक नीचे लिंक सेक्शन दिया गया है। जिसके माध्यम से आप सभी उम्मीदवार काफी आसानी से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। 

आप सभी उम्मीदवार भारतीय स्टेट बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर्स पद भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं, उसकी जानकारी इस आर्टिकल में शेयर की गई है. लेकिन उससे पहले आप SBI PO Recruitment 2024 की पूरी जानकारी जैसे- अधिसूचना, आयु सीमा, शैक्षिक मानदंड, वेतन विवरण, आदि इस लेख में चेक कर सकते हैं.

SBI PO Recruitment 2024 – Highlights

Article NameSBI PO Recruitment 2024
AuthorityState Bank of India (SBI)
Post NameProbationary Officer (PO)
CategoryGovernment Job
Total Post2000 (Approx).
Application Dates07 May to 27 July 2024
Mode of ApplicationOnline
Application StatusAvailable Soon
Job LocationAll Across India
Selection ProcessPrelims, Mains, Psychometric Test and Interview
Application LinkGiven Below
Official Websitehttps://bank.sbi/ 

SBI PO Recruitment 2024 Online

State Bank of India (SBI), ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर परिवीक्षाधीन अधिकारी (PO) भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. सभी इच्छुक उम्मीदवार 07 May 2024 से 27 June 2024 तक इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर कर जमा कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप सभी योग्य उम्मीदवार निचे दिए गये डायरेक्ट लिंक का प्रयोग कर सकते हैं.

आप सभी को बता दें, की इस भर्ती के लिए आप सभी को कुछ Eligibility Criteria को पूरा करना होगा, जो निचे बताया गया हैं, यदि आप इस भर्ती के लिए Eligible होंगे तो आप सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल में दिए गये डायरेक्ट लिंक से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

SBI PO Category Wise Vacancy Details 2024

CategoriesNo. of Vacancies
SC300
ST150
OBC540
EWS200
General810
Total2000

SBI PO Eligibility Criteria 2024

  • Candidates must check the SBI PO Eligibility Criteria before applying online for the SBI PO 2024. Here the complete eligibility criteria for SBI PO 2024 are given below.

SBI PO 2024 Education Qualification

  • Candidates must be graduates of any discipline from a recognized university or any equivalent qualification recognized by the central government.

SBI PO Prelims Exam Pattern 2024

Subject NameNo. of questionsMax MarkDuration
Quantitative Aptitude353520 minutes
English language303020 minutes
Reasoning Ability353520 minutes
Total1001001 hour

SBI PO Mains Exam Pattern 2024

Name of the subjectNo. of questionsMax marksDuration
Data analysis and interpretation356045 minutes
Reasoning and Computer Aptitude456060 minutes
English Language354040 minutes
General Economy/Banking Awareness404035 minutes
Total1552003 hours

Age Limit for SBI PO Recruitment 2024

Minimum Age21 Years
Maximum Age30 Years

Application Fees

CategoryFees
General / OBC / EWSRs. 750/-
SC, ST, PHRs. 00/-
Payment MethodOnline

SBI PO Selection Process 2024

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Psychometric Test
  • Interview

Important Dates

EventsDates
SBI PO Notification 2024 Release DateMay 2024
SBI PO Apply Online07th May 2024
SBI PO Apply Online Last Date27th July 2024
SBI PO Prelims Exam Date Notified Soon
Phase I Admit Card AvailableNotified Soon
SBI PO Mains Exam Date Notified Soon

How to Apply Online for SBI PO Recruitment 2024?

यदि आप सभी SBI PO Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आप सभी उम्मीदवार निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सभी उम्मीदवार SBI के ऑफिसियल वेबसाइट @https://bank.sbi/ पर जाएँ.
  • आवेदन करने से पहले आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और इसे पूरा पढ़ें.
  • अब, रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरा करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • रजिस्ट्रेशन प्रकिया पूरी होने के बाद, अपने नाम और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन करें.
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
  • अब आप सभी अंतिम आवेदन का एक प्रिंट आउट निकाल लें.

Some Important Links

Apply Online SoonClick Here
Download NotificationClick Here
SBI Official Website https://bank.sbi/

Conclusion

आप सभी उम्मीदवार “SBI Probationary Officer (PO) Recruitment 2024″ के लिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं. यहां हमने सरकारी नौकरियां द्वारा निकाली गई लेटेस्ट नौकरी रिक्ति के बारे में जानकारी दी है.

यदि आप में से किन्ही उम्मीदवार को अभी भी इस भर्ती से संबंधित कोई सवाल है, तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. आप हमारे वेबसाइट से सभी लेटेस्ट जॉब की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

About the author

Suraj

Hello! I’m Suraj, Through my blogs, I cover a broad spectrum of topics, including the latest trends in educational technology, effective learning strategies, innovative teaching methods, and insightful analyses of educational policies.

Leave a Comment