Sarkari Jobs

ITBP Telecommunication Recruitment 2024 (Out): Check Notification, Last Date & How to Apply Online

ITBP Telecommunication Recruitment 2024:- नमस्कार दोस्तों, ITBP SI, HC and Constable Telecommunication Recruitment 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 15th November 2024 से शुरू हो रहा है, और साथ ही साथ इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी और डायरेक्ट लिंक भी शेयर किया गया है। यदि आप भी Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP) में ड्राइवर की नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है जिसके द्वारा आप ITBP में नौकरी कर सकते हैं।

Latest Update:- ITBP SI/HC/Constable Telecommunication Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दी गयी हैं। सभी उम्मीदवार 15 नवम्बर 2024 से इस आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ITBP Telecommunication Recruitment 2024

Indo-Tibetan Border Police Force (ITBPF) ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर Sub Inspector (Telecommunication) Group ‘B’, Head Constable (Telecommunication) & Constable (Telecommunication) Group ‘C’ (Non-Gazetted) 2024 से सम्बंधित अधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अधिसूचना को पूरा पढ़ें। इस भर्ती से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे प्रदान की गयी हैं। आप सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ हमने भर्ती से जुड़ी जानकारी जैसे – अधिसूचना, आयु सीमा, शैक्षिक मानदंड, वेतन विवरण, इत्यादि जानकारी शेयर किया हैं।

ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Summary

Authority NameIndo-Tibetan Border Police Force (ITBPF)
Article NameITBP Telecommunication Recruitment 2024
Post NameSI / Head Constable / Constable Telecommunication Post
Article CategorySarkari Jobs
Total Post526 Vacancies
Form Apply Start Date15th November 2024
Form Apply Start Date14th December 2024
Who can Apply?10th & 12th Pass Candidates
Application LinkGiven Below
Application ModeOnline
Official Websitehttps://itbpolice.nic.in/
Join Our Telegramt.me/boardexamsresult

ITBP Telecommunication Recruitment 2024 Apply Online

ITBP ने Sub Inspector / Head Constable / Constable Telecommunication Post Vacancy 2024 के लिए 545 ख़ाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना पत्र जारी कर दिया हैं। जो भी उम्मीदवार 10वीं और 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकें हैं, वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल में साझा की हैं। आप सभी उम्मीदवार यहाँ भर्ती से सम्बंधित जानकारी जैसे – अधिसूचना, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि चेक कर सकते हैं।

ITBP Telecommunication Post Wise Vacancy 2024 Details

Constable (Telecommunication)

CategoryMaleFemaleTotal
UR190322
SC070108
ST020002
OBC110213
EWS050106
Grand Total440751

Head Constable (Telecommunication)

CategoryMaleFemaleTotal
UR12322145
SC500959
ST260531
OBC9016106
EWS360642
Grand Total32558383

Sub Inspector (Telecommunication)

CategoryMaleFemaleTotal
UR310637
SC120214
ST060107
OBC210425
EWS080109
Grand Total781492

ITBP SI/HC/Constable Telecommunication Vacancy Details 2024

ITBP Telecommunication Recruitment 2024
ITBP Telecommunication Recruitment 2024

ITBP Telecommunication Physical Standards Test (PST) 2024

GenderHeightChest
Male170 cm80-85 cm
Male -ST162.5 cm76-81 cm (SI: 77-82 cm)
Female157 cmx
Female – ST150 cmx

इस आर्टिकल में हमने ITBP द्वारा जारी किये गये SI / Head Constable / Constable Telecommunication Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं, आवेदन करने में क्या – क्या दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी, और आवेदन करने में कितने रूपये का शुल्क जमा करना होगा, इत्यादि जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की हैं, आप सभी उम्मीदवार यहाँ से इसके बारे में पूरी जानकारी डिटेल में प्राप्त कर सकते हैं।

ITBP Telecommunication Physical Efficiency Test (PET) 2024

For Head Constable & Constable (Telecommunication)

Male CandidatesFemale Candidates
i. 1.6 km Race – To be completed within 7.30 minutes.
ii. Long Jump – 11 Feet (03 Chances)
iii. High Jump – 3 ½ Feet (03 Chances)
i. 800 Mtr Race – To be completed within 4.45 minutes.
ii. Long Jump – 09 Feet (03 Chances)
iii. High Jump – 3 Feet (03 Chances)

For Sub Inspector (Telecommunication)

Male CandidatesFemale Candidates
i. 1.6 kms Race – To be completed within 7.30 minutes.
ii. 100 Mtrs Race – To be completed within 16 seconds
i. 800 Mtr Race – To be completed within 4.45 minutes.
ii. 100 Mtrs Race – To be completed within 18 seconds

ITBP Telecommunication Eligibility Criteria 2024 Details

Sub Inspector (Telecommunication) –

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित या सूचना प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इलेक्ट्रॉनिक्स और इंस्ट्रूमेंटेशन के साथ विज्ञान में स्नातक की डिग्री या
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातक या
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इंस्ट्रूमेंटेशन या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रिकल या सूचना प्रौद्योगिकी में BE या
  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार या इंस्ट्रूमेंटेशन या कंप्यूटर विज्ञान या इलेक्ट्रिकल या सूचना प्रौद्योगिकी इंजीनियर्स संस्थान का एसोसिएट सदस्य या समकक्ष।

Head Constable (Telecommunication) –

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में कुल 45% अंकों के साथ 10+2 उत्तीर्ण या
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रिकल या कंप्यूटर में दो वर्षीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रमाणपत्र या
  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से विज्ञान (पीसीएम) के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स या संचार या इंस्ट्रूमेंटेशन या कंप्यूटर विज्ञान या सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रिकल में तीन वर्षीय डिप्लोमा।

Constable (Telecommunication) –

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष।

Age Limit Criteria

Age count on 14th December 2024

For Constable Posts18-23 Years
For Head Constable Posts18-25 Years
For Sub Inspector Posts20-25 Years

Application Fees Details

आप सभी को बता दें, की Sub Inspector पद के लिए UR/ OBC/ EWS केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 200/- रूपये आवेदन फीस के रूप में जमा करना होगा, और वही पर Head Constable & Constable पद के लिए SC / ST / Female केटेगरी के उम्मीदवारों के लिए किसी भी प्रकार की आवेदन फीस जमा नहीं करनी होगी। आप सभी उम्मीदवार अपनी फीस केवल ऑनलाइन माध्यम में ही जमा कर सकते हैं।

CategorySub InspectorHead Constable & Constable
UR/ OBC/ EWSRs.200/-Rs.100/-
SC/ ST/ FemaleRs.0/-Rs.0/-

Important Dates

Online Form Start Date16th November 2024
Online Form Last Date14th December 2024
Fee Payment Last Date14th December 2024
Admit Card Release DateBefore Exam

Steps to Apply for ITBP SI, HC and Constable Telecommunication Recruitment 2024?

यदि आप सभी उम्मीदवार ITBP Telecommunication Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हों, तो आप सही निचे बताये गये स्टेप्स का पालन कर सकते हैं।

  • ITBP की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ – @https://itbpolice.nic.in/
  • इसके होम पेज से Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर “Apply for SI / Head Constable / Constable Telecommunication Posts 2024” के लिंक खोजें,और उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा।
  • आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • फॉर्म भरने के बाद आप सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम में जमा करें।
  • अब आप सभी अंतिम आवेदन का एक प्रिंटआउट निकाल लें।

Important Links

Apply OnlineClick Here
Download NoticeClick Here
Join Our TelegramClick Here
ITBP Official WebsiteClick Here

Conclusion

आप सभी उम्मीदवार ऊपर दिए गये लिंक से “ITBP SI, HC and Constable Telecommunication Recruitment 2024″ के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। यहां हमने Indo-Tibetan Border Police Force द्वारा निकाली गई लेटेस्ट नौकरी के बारे में जानकारी दी है।

यदि आप में से किन्ही उम्मीदवार को अभी भी इस भर्ती से संबंधित कोई सवाल है, तो आप अपना सवाल निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। आप हमारे वेबसाइट से सभी लेटेस्ट जॉब की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

About the author

Suraj

Hello! I’m Suraj, Through my blogs, I cover a broad spectrum of topics, including the latest trends in educational technology, effective learning strategies, innovative teaching methods, and insightful analyses of educational policies.

Leave a Comment