itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

CUET PG 2025: यहाँ से देखें आवेदन करने की प्रकिया @exams.nta.ac.in

CUET PG 2025:- National Testing Agency (NTA) ने Common University Entrance Test [CUET (PG) – 2025] के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। Agency ने हाल ही में एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की थी, जिसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन पत्र 02 January 2025 से भरा जा रहा है। इच्छुक उम्मीदवार CUET PG 2025 आवेदन पत्र अंतिम तिथि से पहले तक जमा कर सकते हैं। यदि आप सीयूईटी पीजी 2025 के लिए फॉर्म अप्लाई करना चाहते हैं, तो आप सभी इस आर्टिकल की मदद से ऑनलाइन CUET Post Graduation 2025 एप्लीकेशन फॉर्म आसानी से भरकर सबमिट कर सकते हैं।

क्योंकि, इस आर्टिकल में हमने Common University Entrance Test CUET (PG) 2025 ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म से जुड़ी पूरी जानकारी शेयर की है। जैसे – पात्रता मानदंड, आवेदन शुल्क, महत्वपूर्ण तिथियां और CUET PG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

Latest News:- CUET PG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 February 2025 है। आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने का सीधा लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है।

CUET PG 2025 आवेदन करने की अंतिम तिथि

NTA ने फाइनली अपने पोर्टल पर कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट CUET PG 2025 ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया है। आप सभी को बता दें, की CUET 2025 में प्रवेश लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन 02 जनवरी 2025 से शुरू होंगे और आवेदन करने की अंतिम तिथि 01 फरवरी 2025 होगी। आप सभी की जानकारी के लिए बता दें, की इसमें विभिन्न संस्थान भाग ले रहे हैं, उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी जैसे पाठ्यक्रम, पात्रता, आयु सीमा, प्लेसमेंट, शुल्क, कॉलेज की जानकारी और अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आप सभी को यह आर्टिकल पूरा पढना चाहिए।

CUET PG 2025 Highlights

Article NameNTA CUET PG 2025 Online Form
Authority NameNational Testing Agency (NTA)
Name of the TestCommon University Entrance Test CUET PG 2025
Article CategoryAdmission
CoursesPost Graduation (PG)
Form Start Date02nd January 2025
Form Last Date01st February 2025
Mode of ApplicationOnline
Exam LevelAll India
Application LinkGiven Below
Official Websiteexams.nta.ac.in
Our Telegram Groupt.me/boardexamsresult

CUET PG 2025 आवेदन तिथि?

आप सभी को बता दें, National Testing Agency द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार यदि आप NTA CUET PG 2025 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आप सभी 02 जनवरी से लेकर 01 फ़रवरी 2025 तक एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म अप्लाई करने के लिए इस आर्टिकल में हमने स्टेप बाई स्टेप मेथड और डायरेक्ट लिंक शेयर किया हैं, ताकि आप सभी उम्मीदवार काफी आसानी से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें।

Common University PG 2025 Details

Central University Post Graduate Admission Details 2025:-

  • M.A, M.Sc, M.Tech / M.SC BEd / Acharya / M.Arch / MURP / MPLAN / PG Diploma / M.P.A / M.Des / M.Com / MFA / M.Pharma / M.B.A / MTTM / ADOP / M.Voc / B.Lib / B.PEd / MAIMT / LLM / Etc.
  • For University Wise Course Details Must Read the Notification.

CUET PG 2025 Admission Eligibility Details:-

Exam NameCUET PG Eligibility Details
Common University Admission Test CUET PG 2025Passed / Appearing Final Year Bachelor Degree in Related Subject in Any Recognized University in India.

CUET PG 2025 के बारे में जानकारी

शिक्षा मंत्रालय और यूजीसी ने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी को केंद्रीय और अन्य सहभागी विश्वविद्यालयों/संस्थाओं/संगठनों/स्वायत्त महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) परीक्षा आयोजित करने का अधिकार दिया है।

Common University Entrance Test (CUET) PG देश भर में किसी भी केंद्रीय विश्वविद्यालय (CU) या अन्य संस्था (राज्य विश्वविद्यालय और निजी विश्वविद्यालय) में प्रवेश पाने के इच्छुक छात्रों को एक विशेष अवसर प्रदान करेगा।

CUET PG 2025 Application Fee

CategoryFees
GeneralRs. 1400/-
OBC / EWSRs. 1200/-
SC/ STRs. 1100/-
PH CandidatesRs. 1000/-

Additional Test Paper Charge:-

CategoryFees
General CandiatesRs. 700/-
Other CategoryRs. 600/-
Payement MethodDebit Card, Credit Card or Net Banking Fee.

CUET PG Online Form 2025 Important Dates

EventsDates
CUET PG 2025 NotificationJanuary 2025
Online Form Start Date02nd January 2025
Online Form Last Date01st February 2025
Fees Submit Last Date02nd February 2025
Correction in Application Form03rd to 05th February 2025
CUET PG Exam Start Date13th to 31st March 2025
Exam City Release DateMarch 2025 (Tentative)
Admit Card Release DateBefore Exam
Result Release DateTo be notified soon

How to Apply Online for NTA CUET PG 2025?

यदि आप सभी उम्मीदवार NTA CUET PG 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप सभी निचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें –

  • National Testing Agency की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • निचे दिए गये डायरेक्ट लिंक से अधिसूचना को ओपन करें, और उसे पढ़ें।
  • इसके होम पेज से Common University Entrance Test
    CUET (PG) – 2025
    के लिंक पर जाएँ।
CUET PG 2025
CUET PG 2025
  • सभी उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें, और आवश्यक दस्तावेज को अपलोड करें।
  • ऑनलाइन फॉर्म पूरा भर लेने के बाद, आवेदन शुल्क को ऑनलाइन के माध्यम में जमा करें।
  • अब आप सभी आवेदन फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अंतिम आवेदन का प्रिंटआउट निकाल लें।

Some Important Links

Apply Online!! Click Here !!
Download Notification!! Click Here !!
Join Our Telegram!! Click Here !!
NTA Official Website!! Click Here !!

NTA CUET PG 2025 Helpdesk

Conclusion

हमे उम्मीद हैं की इस आर्टिकल की मदद से NTA CUET PG 2025 से जुडी सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप सभी अपने दोस्तों को भी शेयर करें, ताकि उन्हें भी CUET PG 2025 से जुडी जानकारी मिल सकें और ऐसे ही शिक्षा से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी Bihar Result Online की Official Webiste @biharresultonline.com को विजिट करें। धन्यवाद!!!!

Some FAQ’s – CUET PG Online Form 2025

Q 1. What is the date of the UGC NET Exam 2025?

Ans:- UGC NET Exam 2025 will be held from 03 January to 16 January 2025.

Q 2. Is there negative marking in UGC NET 2025?

Ans:- There is no negative marking in the UGC NET Exam 2025.

Q 3. What is UGC NET salary?

Ans:- Between ₹45,000 and ₹65,000 per month.

Q 4. How many years is net result valid?

Ans:- Four years from the date when it happened.

Q 5. What is the full form of net?

Ans:- The full form of NET is National Eligibility Test.

Leave a Comment