itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

CISF Constable Driver Recruitment 2025 (1124 Posts): Check Eligibility & Last Date @cisfrectt.cisf.gov.in

CISF Constable Driver Recruitment 2025:- नमस्कार दोस्तों, Central Industrial Security Force (CISF) ने कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। CISF ने 1124 कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के लिए आवेदन पत्र जारी किया है। यदि आप भी CISF Constable Driver Recruitment 2025 में रुचि रखते हैं, तो आप सभी इस भर्ती से संबंधित अधिसूचना, पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि विवरण इस आर्टिकल में देख सकते हैं।

Latest Update:- CISF Constable Driver Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दी गयी हैं। सभी उम्मीदवार 03 फ़रवरी 2025 से इस आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CISF Constable Driver Recruitment 2025 Online

CISF ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर Constable/ Driver and Constable/ Driver-Cum- Pump- Operator (Driver for Fire Services) Recruitment 2025 से सम्बंधित अधिकारिक अधिसूचना जारी किया है। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले अधिसूचना को पूरा पढ़ें। इस भर्ती से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में निचे प्रदान की गयी हैं। आप सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल को पूरा पढ़कर इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं।

⚫ Check Also:- CIL Management Trainee Vacancy 2025 (Out): Check Notification, Last Date & How to Apply.

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Summary

Authority NameCentral Industrial Security Force (CISF)
Article NameCISF Constable Driver Recruitment 2025
Post NameConstable/ Driver and Constable/ Driver-Cum- Pump- Operator (Driver for Fire Services)
Post CategorySarkari Jobs
Total Post1124 Vacancies
Form Apply Start Date03rd February 2025
Form Apply Start Date04th March 2025
Who can Apply?10th Pass Candidates
Application LinkGiven Below
Salary DetailsRs.21700 – 69100/- (Pay Level-3)
Official Websitecisfrectt.cisf.gov.in
Join Our Telegramt.me/boardexamsresult

CISF Constable Driver Eligibility Criteria 2025

Educational Qualification:-

अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन या समकक्ष योग्यता उत्तीर्ण होना चाहिए।

Driving License:-

उम्मीदवार के पास निम्नलिखित प्रकार के वाहनों में वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए:-

  • भारी मोटर वाहन या परिवहन वाहन
  • हल्का मोटर वाहन
  • गियर वाली मोटर साइकिल

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Last Date

CISF ने कांस्टेबल/ड्राइवर और कांस्टेबल/ड्राइवर-कम-पंप-ऑपरेटर (अग्निशमन सेवाओं के लिए ड्राइवर) के लिए 1124 ख़ाली पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना पत्र जारी कर दिया हैं। जो भी उम्मीदवार 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण कर चुकें हैं, और उन्हें वाहन चलने की अच्छी जानकारी हो तो वे इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी डिटेल में साझा की हैं। आप सभी उम्मीदवार यहाँ भर्ती से सम्बंधित जानकारी जैसे – अधिसूचना, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, महत्वपूर्ण तिथियां, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया आदि चेक कर सकते हैं।

इस आर्टिकल में हमने CISF द्वारा जारी किये गये Driver Bharti 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं, आवेदन करने में क्या – क्या दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी, और आवेदन करने में कितने रूपये का शुल्क जमा करना होगा, इत्यादि जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की हैं, आप सभी उम्मीदवार यहाँ से इसके बारे में पूरी जानकारी डिटेल में प्राप्त कर सकते हैं।

Check Also:- SSC MTS Exam Result 2024-25 (Out): Check & Download Your Result.

CISF Constable Driver Vacancy 2025 Details

CategoryConstable/ DriverConstable/ (Driver-Cum -Pump -Operator)Total Post
UR344116460
SC12641167
ST632083
OBC22875303
EWS8427111
Grand Total8452791124

CISF Driver Recruitment 2025 Age Limit Criteria

As Count as of 04th March 2025

Minimum Age21 Years
Maximum Age27 Years

ITBP Driver Recruitment 2025 Application Fees

CategoryFees
Gen/ OBC/ EWSRs. 100/-
SC/ ST/ ESMRs. 0/-
Mode of PaymentOnline

ITBP Driver Post Recruitment 2025 Dates

CISF ने ड्राईवर पद भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें, कि इस भर्ती के लिए 03rd February 2025 से 04th March 2025 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे इसकी अंतिम तिथि से पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर लें।

इस भर्ती के लिए आप सभी को कुछ Criteria को पूरा करना होगा, जो निचे बताया गया हैं, यदि आप इस भर्ती के लिए Eligible होंगे तो आप सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल में दिए गये डायरेक्ट लिंक से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Check Also:- ITBP Assistant Commandant Vacancy 2025 (48 Post) | Check Notification, Last Date & How to Apply.

CISF Constable Driver Recruitment 2025 Official Notice

CISF Constable Driver Recruitment 2025
CISF Constable Driver Recruitment 2025

CISF Constable Driver Physical Standard Test 2025

CategoryHeightChest
General/ EWS/ SC/ OBC167 Cms80-85 Cms
Tribal/ Adivasis/ ST160 Cms76-81 Cms

CISF Constable Driver Physical Efficiency Test 2025

PET EventsParameters
800 Mtrs RunIn 3 minutes 15 seconds
Long Jump11 feet (03 chances)
High Jump3 feet 6 inches (03 chances)

Some Important Dates

EventDate
Application Start Date03rd Marcch 2025
Application Last Date04th March 2025
Fee Payment Last Date04th March 2025
Exam Start DateUpdated Soon

How to Apply for CISF Constable Driver Recruitment 2025?

जो भी उम्मीदवार CISF Constable Driver Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं –

  • उम्मीदवार CISF की आधिकारिक वेबसाइट @cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएँ।
  • इसके होम पेज पर “Recruitment Notifications” के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • अगले पेज में Constable Driver Post 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
  • एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरें, और आवश्यक दस्तावेज को स्कैन कर अपलोड करें और सबमिट के बटन पर क्लिक कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
  • अब सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम में जमा करें।
  • अंतिम आवेदन पत्र का एक प्रिंट आउट निकाल लें।
Check Also:- RRC SCR Apprentice Vacancy 2025 (4232 Post): Check Eligibility, Last Date & How to Apply.

Important Links

Apply Online!! Click Here !!
Advertisement!! Click Here !!
Join Our Telegram!! Click Here !!
CISF Official Website!! Click Here !!

Conclusion

हमे उम्मीद हैं की इस आर्टिकल की मदद से “CISF Constable Driver Post Recruitment 2025” से जुडी सभी जानकारी आपको मिल गयी होगी अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप सभी अपने दोस्तों को भी शेयर करें, ताकि उन्हें भी CISF Constable Driver Vacancy 2025 से जुडी जानकारी मिल सकें और ऐसे ही शिक्षा से सम्बंधित जानकारी के लिए हमारी Bihar Result Online की Official Webiste @biharresultonline.com को विजिट करें। धन्यवाद!!!!

Some FAQ’s – CISF Constable Driver Vacancy 2025

Q 1. CISF कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती 2025 की अंतिम तिथि क्या है?

Ans:- आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 March 2025 है।

Q 2. CISF में Constable Driver का वेतन क्या है?

Ans:- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में कांस्टेबल ड्राइवर का वेतन Rs.21700 – 69100/- प्रति माह।

Q 3. CISF Constable Driver Vacancy 2025 के लिए योग्यता क्या है?

Ans:- कक्षा 10वीं परीक्षा पास होनी चाहिए, और वाहनों में वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Q 4. CISF ड्राइवर के लिए आयु सीमा क्या है?

Ans:- उम्मीदवार की आयु सीमा 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Leave a Comment