BPSC Drug Inspector Online Form 2024:- नमस्कार दोस्तों, Drug Inspector Post Recruitment 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जून 2024 से शुरू हो रहा है, ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी जानकारी और डायरेक्ट लिंक निचे डिटेल में साझा किया गया है। यदि आप भी Bihar Public Service Commission (BPSC) में नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है, आप सभी इस आर्टिकल में भर्ती से सम्बंधित जानकारी चेक कर सकते हैं।
Latest Update:- BPSC Drug Inspector Online Form 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया हैं। सभी उम्मीदवार 25 जून 2024 से इस आर्टिकल में नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
BPSC ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट पर ड्रग इंस्पेक्टर भर्ती से रिलेटेड के आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दिया है। सभी अभ्यर्थी आवेदन पत्र भरने से पहले अधिसूचना को पढ़ें। योग्य उम्मीदवार आर्टिकल में दिए गए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। आधिकारिक अधिसूचना पढ़ने के लिए इस पेज के लास्ट में हमने सीधा लिंक प्रदान किया है।
BPSC Drug Inspector Bharti Form 2024 – Highlights
Article Name | BPSC Drug Inspector Post Recruitment 2024 |
Authority | Bihar Public Service Commission (BPSC) |
Post Name | Drug Inspector Vacancy |
Post Category | Sarkari Job |
Recruitment Year | 2024 |
Total No. of Posts | 55 (Approx) |
Notification Date | May 2024 |
Form Start Date | 25th June 2024 |
Form Last Date | 23rd July 2024 |
Application Mode | Online |
Application Link | Given Below |
Job Location | All India |
Official Website | bpsc.bih.nic.in |
BPSC Drug Inspector Post Vacancy 2024 Online
जो भी उम्मीदवार Drug Inspector Vacancy 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, वे सबसे पहले निचे दिए गए लिंक पर जाकर अधिसूचना की जांच करे, पात्र और योग्य उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट @bpsc.bih.nic.in पर जाकर या इस आर्टिकल में दिए गये सीधे लिंक के माध्यम से इस भर्ती फॉर्म को भर सकते हैं. आप सभी उम्मीदवारों की सुविधा के लिए इस आर्टिकल में हमने ड्रग इंस्पेक्टर पद भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, उसकी जानकारी निचे स्टेप बाई स्टेप मेथड के जरिये बताया गया है, जिसकी मदद से आप सभी उम्मीदवार आसानी से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
इस आर्टिकल में हमने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा जारी किये गये Drug Inspector Post Recruitment 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना हैं, आवेदन करने में क्या – क्या दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी, और आवेदन करने में कितने रूपये का शुल्क जमा करना होगा, इत्यादि जानकारी इस आर्टिकल में प्रदान की हैं, आप सभी उम्मीदवार यहाँ से इसके बारे में पूरी जानकारी डिटेल में प्राप्त कर सकते हैं।
BPSC Drug Inspector Post Vacancy Details 2024
Here are the Vacancy Details –
Post Name | UR | EWS | SC | ST | EBC | BC | BC (Female) | Total Post |
Drug Inspector | 27 | 06 | 08 | 00 | 05 | 07 | 02 | 55 |
Bihar PSC Drug Inspector Vacancy 2024 Details
BPSC ने ड्रग इंस्पेक्टर पद भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। सभी उम्मीदवारों की जानकारी के लिए बता दें, कि इस भर्ती के लिए 25 जून 2024 से 23 जुलाई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भरे जाएंगे। सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है, कि वे इसकी अंतिम तिथि से पहले अपना आवेदन कर लें।
इस भर्ती के लिए आप सभी को कुछ Criteria को पूरा करना होगा, जो निचे बताया गया हैं। यदि आप इस भर्ती के लिए Eligible होंगे तो आप सभी उम्मीदवार इस आर्टिकल में दिए गये डायरेक्ट लिंक से इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Eligibility Criteria
जो भी उम्मीदवार BPSC Drug Inspector Recruitment 2024 ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें पहले पात्रता मानदंड पूरा करना होगा –
Provided that only those Inspectors-
- Who have not less than 18 months experience in the manufacture of at least one of the substances specified in Schedule C, or
- Who have not less than 18 months experience in testing of at least one of the substances in Schedule C in a Laboratory approved for this purpose by the licensing authority, or
- Those who have gained experience of not less than three years in the inspection of firms manufacturing any of the substances specified in Schedule C during their services as Drugs Inspectors shall be authorized to inspect the manufacture of the substances mentioned in Schedule C.
Age Limitation
Post name | Age Limit |
Drug Inspector | Minimum age limit:- 21 years. Maximum age limit for Males:- 37 years. Maximum age limit for BC/EBC/Females:- 40 years. Maximum age limit for SC/ST:- 42 years. |
Application Fee
Category | Application Fee |
General/Others | Rs-750/- |
SC/ST/Divyang | Rs-200/- |
Payment Mode | Online |
Important Dates
Events | Dates |
Official Notification Release Date | May 2024 |
Form Apply Start Date | 25th June 2024 |
Form Apply Last Date | 23rd July 2024 |
Pre Exam Date | To be notified soon |
How to Apply Online for BPSC Drug Inspector Recruitment 2024?
- उम्मीदवार BPSC की आधिकारिक वेबसाइट @https://bpsc.bih.nic.in/ पर जाएँ।
- इसके होम पेज से आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें और डाउनलोड कर लें।
- इसके बाद आप सभी उम्मीदवार “Apply Online” के लिंक पर क्लिक करें।
- सभी उम्मीदवार पंजीकरण फॉर्म को ध्यान से भरें, और आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
- अब आप सभी उम्मीदवार आवेदन शुल्क को ऑनलाइन माध्यम में जमा करें।
- सभी उम्मीदवार अंतिम आवेदन का एक प्रिंटआउट निकलवा लें, और उसे सेव कर लें।
Important Links
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
BPSC Official Website | Click Here |
Conclusion
आप सभी उम्मीदवार ऊपर दिए गये डायरेक्ट लिंक से “BPSC Drug Inspector Recruitment 2024” के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। यहां हमने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा निकाली गई लेटेस्ट जॉब के बारे में जानकारी दिया है।
यदि आपको अभी भी इस भर्ती से संबंधित कोई सवाल है, तो आप अपना सवाल हमें निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। आप हमारे वेबसाइट से सभी लेटेस्ट जॉब की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
About Bihar Public Service Commission (BPSC)
The history of Constitution of India reveals that the concept of conducting competitive examination for appointment to certain posts came into consideration way back in the year 1853 and a committee for giving shape to that was constituted under the chairmanship of Lord Macaulay in the year 1854. Later on the Federal Public Service Commission and the State Public Service Commissions were constituted under the Government of India Act, 1935.